Advertisement

कानपुर के रानीघाट में बीते दिनो दिखा मगरमच्छ भैरव घाट स्थित पैंपिंग स्टेशन पहुंच गया जिससे लोगो में दहशत का माहौल व्यापत है।आनन फानन में क्षेत्रीय लोगो ने 112 पर सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। क्षेत्रीय लोगो के अनुसार एक से अधिक मगरमच्छ से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की तीन से चार दिन पहले राणीघाट में एक मगरमच्छ दिखाई दिया था जिस्की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई थी लेकिन कोई उसको पकड़ने नही आया।आज वही मगर भैरव घाट स्थित पपिंग स्टेशन पर धूप सेकता हुआ दिखा।लोगो की माने तो एक से अधिक मगरमच्छ है एक छोटा मगरमच्छ धूप सेकते हुए दिखा वही थोड़ी दूर पर एक बड़ा मगरमच्छ भी दिखा।
भैरव घाट पर रहने वाले अजय बहादुर का कहना है की भैरव घाट पर शमशान घाट भी है जिस वजह से लोगो की भारी संख्या एकत्र होती है और शव के दाहसंस्कार के पहले मृत शव को गंगा स्नान कराया जाता है।और एक साथ कई मगरमच्छ दिखने से लोगो में डर व्यापत है।वही हार्दिक गुप्ता का कहना है की गंगा के किनारे बस्ती में मगरमच्छ दिखने पर कई बार पुलिस और वन विभाग को सूचना दी है लेकिन कई दिन बीतने पर भी कोई उनको पकड़ने नही आया है।मगरमच्छ के डर से लोग गंगा जी दर्शन और स्नान में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh