एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से इस समय संक्रमण बहुत अधिक फैला हुआ है जिससे बचने के लिए स्वयं की जागरूकता अति आवश्यक है बाज़ारों में जहां बाहर से आने वाले मजदूरों कर्मचारियों व व्यापारियो के आने के कारण भारी संख्या में भीड़ भाड़ हो जाती है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक हो जाता है इस समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से साफ सफाई का ध्यान देने के साथ साथ मास्क लगाना और दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान न दिया जाए और उसे पहले मास्क लगाने को बोला जाए थोड़ी सी सावधानी से काफी बचाव हो सकता है। सोमवार से पदाधिकारी स्वयं यहां स्थित दुकान दुकान जा कर मास्क चेकिंग करेंगे यदि कोई भी दुकानदार या कर्मचारी बिना मास्क के मिला तो उसका दण्ड स्वरूप चालान स्वयं संगठन के पदाधिकारी करेंगे और जमाराशि से सेनेटाइजर और मास्क खरीद कर बाजार में वितरण करेंगे।
दुकान दुकान जा कर व्यापारी मास्क चेकिंग करेंगे


















