Advertisement

कोरोना महामारी को रोकने के लिए किया मास्क वितरण

दि माल रोड मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। शहर की हालात बद से बदतर है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के लिए बैड नहीं है। उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन के सिलेंडर की कमी है। इन्हीं सब हालातों को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया कि महामारी को रोकने के लिए संस्था प्रतिदिन 200 मास्क एक महीने तक वितरण करेगी। युवा व्यापारी नेता शिवम गुप्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ चुनाव और राजनीति में मस्त उसको जनता का दर्द नहीं दिख रहा है। इसलिए देश के नागरिकों ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए देश को बचाने के लिए स्वयं पहल की है। मुख्य रूप से उपस्थित सुभाष चंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, दिनेश यादव, मोहन राम चंदानी, जितेंद्र सिंह, पवन भार्गव, अनुराग गुप्ता मनीष कुमार मौर्या, अमन कनौजिया, कृष्णा कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh