Advertisement

कोरोना वायरस से डरा हुआ है आम जनमानस

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने महामारी का रूप ले लिया है। आकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए आ रहे हैं। आम जनमानस में डर का माहौल व्याप्त है। कोरोना वायरस की जांच करने वालों की लंबी लंबी लाइन अस्पतालों में देखी जा रही है। हर किसी के मन में यही डर है कि रिपोर्ट कैसी होगी। तो वही वैक्सीन लगवाने की होड़ सी लगी है। जहां जहां वैक्सीन लगने के चिन्हित अस्पताल है लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है। तीन से चार घंटे लाइनों में लगने के बाद नंबर आ रहा है। लाइन में लगे विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। हर किसी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। और अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। क्योंकि सरकार फेल हो चुकी है। अब आम जनमानस ने अपने जीवन को खुद ही बचाने का निर्णय लिया है। वही लाइन में खड़ी ग्रहणी कुसुम शर्मा ने कहा कि सुबह से चार घंटे बाद वैक्सीन लगवाने का नंबर आया है। अस्पतालों में बैड नहीं है ऑक्सीजन की कमी हो चुकी है। आम आदमी डर के माहौल में जी रहा है। लेकिन सरकार सिर्फ चुनाव और रैली कराने में मशरूफ है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh