Advertisement

लॉक डाउन की सुगबुगाहट होने की साथ सब्जियों की बड़े पैमाने पर हुई कालाबाजारी

कानपुर नगर पनकी सब्जी मंडी के अंतर्गत 19 अप्रैल को हाई कोर्ट द्वारा 5 जनपदों में 1 हफ्ते का लॉकडाउन आदेश जैसे ही जारी हुआ वैसे ही शहर की पनकी पावर हाउस सब्जी बाजार में दुकानदारों द्वारा ₹25 वाला प्याज ₹50 से लेकर ₹60 तक में बेचा गया।
यही नहीं ₹15 का टमाटर ₹35 में आलू भिंडी लौकी आदि सब्जियों की बड़े पैमाने पर ही कालाबाजारी शाम को देखी गई।
आम जनमानस को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ा।क्योंकि आम जनमानस को रोजमर्रा के लिए सब्जी आदि तो लेनी है।लेकिन इन सबके बीच पनकी पावर हाउस सब्जी बाजार में बड़े ही पैमाने पर कालाबाजारी दुकानदारों द्वारा की जा रही है।सब्जी के रेट से दोगुनी से लेकर 3 गुना तक में बेची जा रही है।आम जनमानस का कहना है ।कि हमारे जेबों पर भारी बोझ पड़ रहा है ।शायद दुकानदारों को यह नहीं पता था की कोर्ट का तो आदेश लाकडाउन लगाने का आ गया है।लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाने के लिए मना कर दिया।लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद लोग दहशत में आ गए।
मार्केट में सब्जी लेने के लिए गए तो दुकानदारों द्वारा पनकी पावर हाउस बाजार में आम जनमानस को लूटा गया।आम जनमानस ने कानपुर के मंडला आयुक्त महोदय जिला अधिकारी महोदय से मांग की है। कि पनकी पावर हाउस सब्जी बाजार को चेक किया जाए ।और रेट से अधिक ओने पौने दामों में जो भी दुकानदार सब्जी बेच रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यहां पर यह भी देखा गया है।सब्जी बेचने वाले दुकानदार मास्क का भी प्रयोग नहीं करते हैं।बिना मास्क लगाए सब्जी की बिक्री करते देखे जाते हैं।।

राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh