आर एस शिक्षा समिति के आरएस एज़केशन सेंटर इंटर कालेज के द्वारा लाजपत भवन में स्मृति 2024 का शुभारंभ पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी व पुरस्कार वितरण सांसद रमेश अवस्थी ने किया मेधावियों को एमएलसी अरुण पाठक, सीएसजेएमयू के प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी व केके दीक्षित ने सम्मानित किया कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं रोली त्रिपाठी(उप-प्रानाचार्य), जूली सिंह, प्रतिमा कुशवाहा, रचना दीक्षित, तेजस्वी पाण्डेय, राजीव दत्ता रहे।
आर.एस एजूकेशन सेंटर इंटर कालेज में स्मृति 2024 में प्रस्तुति देते बच्चे


















