कान्हा गौ सेवा समिति के सहयोगी संस्था रेंडी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के सहयोग से श्री बाराद्वारी हनुमान मंदिर की मूर्ति का जीर्णोद्धार, चमत्कारी कुआं का जीर्णोद्धार, निर्माण संत कुटी, हनुमान श्रंगार, हनुमान आरती व सुन्दर काण्ड व विशाल भंडारे का भव्य आयोजन बाराद्वारी हनुमान मंदिर,रूमा मे किया गया। हनुमान जी के सुन्दर सुन्दर भजन कीर्तन भी किया गया।
इसमें प्रमुख रूप से सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज,विजय चौरसिया, स्वप्निल अरुण वरुण आदि लोगो ने हनुमान मंदिर के दर्शन किया। उत्तम शर्मा के सुन्दर सुन्दर भजन पर जमकर तालियां बजीं। विजय चोरसिया ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा, घमेन्द्र अवस्थी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
जिसमें मुख्य रूप से घनश्याम तिवारी,रणघीर सिंह चौहान,रिशु गौतम, महेंद्र सिंह मौर्या, शैलेन्द्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
बाला जी मंदिर का जीर्णोद्धार का शुभारंभ


















