Advertisement

अपराध करने वालों की सज़ा जेल

थाना चकेरी प्रभारी पूरे एक्शन के मूड में नज़र आते दिखाई दे रहें है, अब अपराध करने वालों की खैर नहीं कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार जी ने चार्ज सभालते ही अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया आज आलम ये है की अपराधी अपराध करता है और कम समय में उसको जेल का दरवाजा कानपुर पुलिस दिखा देती है ऐसे ही एक घटना चकेरी थाने के अंतर्गत हुई थी आज वे सब भी जेल की हवा खाते नज़र आ रहें है,पूर्वी जोन में डी, सी पी श्रवण कुमार व उनकी टीम भी अपराधियों को चुन चुन कर जेल भरो आंदोलन जारी किए है,
कानपुर। थाना चकेरी के लालबंगला स्थित फूलवाली गली 15 जनवरी को वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़ गये। देखते देखते गोली बम चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके कई साक्ष्य मिले थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक दर्जन से अधिक अराजक तत्वों की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस ने इस मामले अबतक 10 बदमाशों को जेल भेजा है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों को लालबंगला बाजार में मार्च करवाया। ताकि बदमाशों का इलाके से खौफ खत्म हो जाये। डीसीपी पूर्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. ताकि इस तरह से दोबारा इलाके में कोई अराजकता ना फैला पाये।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh