आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 4 ब्लाक कार्यालय शिव कटरा हाउस जी.टी रोड कानपुर में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन द्वारा 76 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ के साथ मनाया गया श्री निजामुद्दीन उर्फ मंटू की अध्यक्षता में क्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें भारतीय खाद्य निगम के राष्ट्रीय महामंत्री तारिणी कुमार पासवान एवं हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने देश की आजादी करने वाले सभी महापुरुषों और शहीदों को नमन करके पुष्प अर्पित किए भारतीय खाद्य निगम को निर्माण करने वाले सहयोगी जी अब नहीं रहे उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ में यूनियन द्वारा समान काम के समान वेतन एवं यूनियन के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने एवं परमानेंट मजदूरों को करने के संबंध में अपना विचार रखे साथ में रेलवे के नेता योगेश ठाकुर ने अपना विचार व्यक्त किया आज उन शहीदों के सपनों के अनुरूप एकता अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प ले इस सभा में कैलाश पासवान जगन्नाथ सियाराम पासवान पप्पू पासवान जितेश कुमार एफसीआई श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंटू उर्फ निजामुद्दीन,कैलाश यादव जगदीश पासवान, सिकंदर, चंदन कुमार सिंह, योगेश रुदल यादव, मनोज कुमार यादव, गिरीश उर्फ रामू यादव, घुराहू कुशवाहा, रामविलास पासवान, राजकिशोर चौहान, झब्बू लाल, रविंद्र प्रसाद, संजय कुमार, कलीम अहमद. प्रदीप कुमार, राम पुकार झा, राम रूप कुर्मी इंद्रजीत, संजय वर्मा ,मनोज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, शंकर वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे!
भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन वा हिंद मजदूर सभा द्वारा 76 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया


















