76वे गणतंत्र दिवस के दिन के ब्लॉक कानपुर स्थित अलंकार गेस्ट हाउस में एसलीपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड ( AWPL ) का बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम कंपनी के अपकमिंग टोपाज़ लेवल एडवोकेट राजा अजय सिंह चंदेल के द्वारा आयोजित किया गया आपको बताते चले कि AWPL प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि रामवीर सिंह ( क्राउन एंबेसडर ) ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया गया कि कम्पनी के एम डी. डॉ संजीव कुमार के अथक प्रयास से कंपनी 9 तरीके के आयुर्वेदिक उत्पाद के साथ लोगों को बेहतरीन स्वास्थ के साथ अच्छी आय एवं रॉयल्टी का भी मौका प्रदान करती है कंपनी का हेड ऑफिस दिल्ली में द्वारिका में स्थित है और हर राज्य के सभी जिलों में फ्रेंचाइजी है और लगभग 40 लाख लोग इस रोजगार से जुड़े हुए है और वही इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट राजा अजय सिंह चंदेल जी ने बताया कि आज कल रोजमर्रा के घरेलू इस्तेमाल की या बाहर बिकने वाले जो भी उत्पाद है वो ज्यादातर मिलावटी रहते है और स्वास्थ के लिए हानिकारक भी होते हैं चाहे वह बच्चों के खाने वाले फास्टफूड या रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाले घरेलू सामान जबकि कंपनी के जो भी उत्पाद है वह सभी हर्बल है और सभी सर्टिफाइड है जिससे लोगों को प्रोजेक्ट के इस्तेमाल करने के साथ-साथ बेहतरीन स्वास्थ्य का भी लाभ मिलता है और साथ ही रोजगार का भी अवसर कंपनी प्रदान करती है।
एसलीपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड ( AWPL ) का बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कानपुर में किया गया


















