Advertisement

डॉ अजय बाजपेयी द्वारा मार्स चाइल्ड थेरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ

कानपुर। सेरेब्रल पाल्सी” बच्चों के इलाज के लिए मार्स चाइल्ड थेरेपी सेंटर शहर में अपनी सेवाएं दे रहा है। काकादेव क्षेत्र में बीते 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही संस्था ने अपनी दूसरी शाखा बर्रा 7 में खोली है बच्चों में विकासात्मक देरी यानी डेवलपमेंटल डिले और सेरेब्रल पाल्सी”वाले बच्चों का इलाज होगा जागरूकता से आत्म निर्भरता की ओर मिशन के साथ ही स्पेशल बच्चों की सुविधा को देखते हुए एक कदम और बढ़ाया गया इस थेरेपी सेंटर का उद्घाटन रॉयल चिल्ड्रन अस्पताल के ओनर डॉ अजय बाजपेई ने पूरे विधि विधान के साथ फीता काटकर किया मुख्य अतिथि स्वागत एवं धन्यवाद थेरेपी सेंटर की ओनर जागृति सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस मौके पर जागृति सिंह ने बताया कि उनके थेरेपी सेंटर में तीन माह से लेकर दस साल के बच्चों का थेरेपी के माध्यम से उपचार किया जाएगा उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि अगर उनके बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या महसूस होती है तो वह थेरेपी सेंटर में आकर परामर्श कर सकती हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अगर बच्चा तीन महीने के उपरांत भी उसकी गर्दन नहीं संभल रही छह महीने का होने पर भी बैठ नही पा रहा एक साल का होने पर भी चल नही रहा या और समस्या बच्चों की तुलना में कोई कमी दिख रही तो उसे थेरेपी की आवश्यकता हो सकती है ऐसी पोजीशन में लापरवाही करना आगे चलकर खतरनाक हो सकता है लिहाजा उचित परामर्श के लिए डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें डॉ जागृति सिंह, अखिल खरे, निशा अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh