कानपुर…!
उन्नाव में दबंगई की अपार सफलता के बाद थाना अनवरगंज क्षेत्र में भूमाफिया की दबंगई का शिकार हुआ कारोबारी।
भूमाफिया द्वारा कारोबारी को धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल।
पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर भूमाफिया व उसके अज्ञात गुर्गों पर दर्ज हुआ मुकदमा।
गैंगस्टर व भूमाफिया साहब लारी की दबंगई रुकने का नही ले रही नाम।
34990/- रुपये की बात को लेकर भूमाफिया साहब लारी ने कारोबारी को एक सुर में दे डाली गाली व धमकी।
पीड़ित के अनुसार शाहान अनवर उर्फ साहब लारी तथा उसके 4-5 साथी उसकी दुकान पर जबरन गाली गलौज व मारपीट करते हुए घुसे व दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान इधर उधर फेंक दिया। व जैसे ही उसकी नजर कैमरे में पड़ी तो कैमरा तोड़ते हुए उसका DVR भी तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़ित की शिकायत पर भूमाफिया साहब लारी व उसके साथियो पर BNS की धारा 115(2), 352, 351(2) व 324(4) के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।
बताते चले कि यह वही साहब लारी है जिसने अपने रसूख के दम पर उन्नाव के क्राइम ब्रांच कार्यालय में काटा था केक, वही इसने अपने मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने से पहले करवाई थी वायरल।
साहब लारी जमीनों को कब्जा करने के मामले में हमेशा बटोरता रहता है सुर्खियां।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















