Advertisement

वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के कर कमलों से पत्रिका का विमोचन हुआ

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) किंग्सटन लॉन में पत्रिका विमोचन का आयोजन हुआ आपको बता दें कि एक महिला संपूर्ण चक्र है जिसमें सृजन पोषण और परिवर्तन करने की शक्ति निहित है इसी उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्लब एंजल्स (एंपावर हर) द्वारा उनकी प्रथम वार्षिक पत्रिका प्रकाशित की । पत्रिका का विमोचन  मुरारी लाल अग्रवाल के शुभ कर कमलो द्वारा हुआ। इसके अतिरिक्त हर प्रसाद जयसवाल एवं सपना जयसवाल,आदित्य पांडे,राज कुशवाहा,विकास जायसवाल,निशांत गुप्ता,संजय पांडे और सुनीता पांडे,मनोज,डॉ पवन,दीपक गुप्ता,दीपाली अग्रवाल विशेष अतिथि रहे। एंपावर हर मे क्लब मेंबर अपने व्यक्तिगत हुनर को दुनिया के सामने लाने की मुहिम है और प्रोफेशनल मेंबर्स अपने क्षेत्र में आगे प्रगति करना चाहते हैं। एंजेल्स क्लब के टीम मेंबर अध्यक्ष कंचन गुप्ताएवं चांदनी अरोड़ा,शिविका जैन,डॉक्टर श्वेता बंसल,पारुल सिंह,निश्प्रीत सलूजा,रवनीत कौर,चारु जकोडिया,दिविषा गुप्ता,नेहा जैन,लता यादव,अंशु जैन,रिया ने प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की क्लब एंजिल्स के सदस्यों ने अत्यंत उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर महिला दिवस और बुक लॉन्च पार्टी में हिस्सा लिया। महिलाएं रंग-बिरंगे गाउन में नजर आई।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh