कानपुर, उत्तर प्रदेश। कानपुर ब्रिक क्लीन ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आज एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने अपने मुख्य समस्याओं को लेकर के आज सभी पदाधिकारी के साथ बैठक की। आपको बतादें की बीती रात खराब मौसम के चलते आँधी और बारिश के चलते भट्टा उद्योग प्रभावित हुआ है। जिसके चलते आज एसोसिएशन के द्वारा एक अहम बैठक बुलाकर फैसला किया गया है कि 500 रुपए प्रति हज़ार ईंट पर दाम बढ़ाया जाए, इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए नई कीमते तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। एसोसिएशन ने बताया कि पन्द्रह दिनों बाद इस मुद्दे पर फिर से एक समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी। आज की इस बैठक में गोपी श्रीवास्तव अध्यक्ष, राकेश वर्मा, राजकुमार उपाध्यक्ष, घनश्याम छाबड़ा महामंत्री, महेश उत्तम मंत्री, विजय बदलानी कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।
500 रुपए प्रति एक हज़ार ईंट पर बढ़े दाम, नई कीमतें हुई लागू


















