Advertisement

डॉ. रोहित सक्सेना बने यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन

कानपुर। खेलो की राजनीती और राजनीती के खेलों मे पारंगत, मीडिया मे दो दशक से ज़्यादा का सफर करने वाले डॉ. रोहित सक्सेना जो की कानपुर से उठ कर देश की मीडिया मे सीईओ एवं ग्रुप सीईओ तक का हासिल कर चुके हैँ , राजनीती मे अब भाजपा का चेहरा हैं यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने उनको अपने मीडिया कमेटी के चेयरमैन का दायित्व सौप हैं। आपको बताते चले डॉ. सक्सेना खुद एक राष्ट्रीय खिलाडी हैं और देश के कई खेल संघो मे बतौर चेयरमैन एवं अध्यक्ष अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं l औद्योगिक घरानो मे अच्छी पैठ रखने वाले डॉ. सक्सेना को यूपीसीए ने बड़ा दायित्व सौप कर एक बड़ा दांव चला हैं, इससे माना जा रहा हैं देश के औद्योगिक घरानो का समर्थन अब यूपीसीए के साथ होते दिखेगा। डॉ. सक्सेना से जब इस विषय पर बात की गयी तो उनका सीधा कहना था, खेल संघ को प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी बनाने वालो ने यूपीसीए को भी सौदेबाज़ी का अड्डा बना दिया, अब खेल सिर्फ खिलाड़ियों के लिए होगा, उत्तर प्रदेश जनबल और धनबल दोनों मायनो मे देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन सौदागरो के चक्कर मे प्रदेश के खिलाड़ियों का नुकसान हुआ, मेरा सबसे पहला काम देश के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करना है, एक लाइन मे कहूं तो “खेलगा यूपी, देखेगी दुनिया” के सिद्धांत पर काम करना है। डॉ. सक्सेना ने बताया की यूपीसीए ने लोढ़ा कमेटी की सारी सिफारिशें माने जाने के प्रावधान के साथ स्पोर्ट्स कोड की सारी अर्हताएं पूर्ण रूप से लागू कर लोगो भी पेटेंट कराया है ताकि जिससे ना तो भविष्य मे खिलाड़ियों को कोई दिक्क़त आये ना ही प्राइवेट लिमिटड कम्पनी चलाने वाले हमारे लोगो या यूपी का नाम इस्तेमाल कर सके, क्योंकि भारत संघ के राज्यों के नाम का इस्तेमाल कोई प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी नहीं कर सकती, इस मामले मे पहले से न्यायालय मे वाद दाखिल किया जा चूका है। उत्तर प्रदेश मे खास कर भाजपा मे डॉ. सक्सेना की इस उपलब्धि की चर्चा है। सभी इस उपलब्धि पर उनको शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दे रहे हैँ, डॉ. सक्सेना ने यूपीसीए एवं माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को अश्वस्त किया की अब यूपी पूरी तरह से तैयार है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh