जाजमऊ में मखदूम शाह आला के उर्स की तैयारी बड़ी धूम धाम से चल रही है जिस विभाग की जो ज़िम्मेदारी है वो अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाता हुआ नज़र आ रहा है इसी बीच वार्ड 96 के पार्षद पती फ़खर इक़बाल भी बड़ी लगन व मेहनत से अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ रहें है जाजमऊ थाने की पुलिस भी चप्पे चप्पे पर नज़र रखें हुए है रोडो पर प्राइवेट कैमरे भी लगवा दिए गए है मज़ार पर हर जाने वाले रास्ते में पैच लगवा दी गई है लाइट भी सारी चालू करा दी गई है ताकी उर्स में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई मुश्किल न हो जाजमऊ थाना प्रभारी ने अपनी टीम गठित की है चोरों और हुल्लड़ बाज़ो के लिए अगर कोई भी गलत हरकत करता नज़र आता है तो पुलिस अपनी कार्यवाही करने में पीछे नहीं हटेगी।



















