होटल के बंद कमरों में ‘रंगरलियों’ का भंडाफोड़
पुलिस की रेड में आपत्तिजनक हालत में मिले 3 महिलाएं और 5 पुरुष, सरगनाओं के नाम आए सामने
कानपुर शहर के व्यस्ततम रेल बाजार इलाके में शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक नामी होटल में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कैंट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से तीन महिलाओं और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों दबोच लिया। शुरुआती पूछताछ में ही इस रैकेट को चलाने वाले तीन बड़े सरगनाओं के नाम भी सामने आए हैं।
मामला शनिवार की देर रात करीब 10 बजे का है। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे को अपने मुखबिर तंत्र से एक पुख्ता सूचना मिली थी कि रेल बाजार क्षेत्र में स्थित ‘राजेंद्र होटल’ लंबे समय से देह व्यापार का अड्डा बना हुआ है। सूचना के मुताबिक होटल में बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थीं और ग्राहकों को कमरे मुहैया कराए जाते थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और होटल पर दबिश देने की योजना बनाई।
एसीपी के निर्देश में एक सिपाही को कस्टमर बना कर होटल भेजा गया और डील तय हुई।
सिपाही के इशारे पर पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ छापा मारा। टीम के पहुंचते ही होटल के स्टाफ में खलबली मच गई। पुलिस ने जब एक-एक कर कमरों की तलाशी शुरू की तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। अलग-अलग कमरों से तीन महिलाएं और पांच पुरुष बेहद आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस की इस औचक कार्रवाई से उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। पुलिस ने मौके से सभी आठ लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई, जहां उनसे कड़ी पूछताछ की गई। शुरुआती ना-नुकर के बाद जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वे टूट गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरा सेक्स रैकेट एक संगठित गिरोह द्वारा चलाया जा रहा था। इस गिरोह के तीन मुख्य सरगना अशोक पटेल, हर्ष गुप्ता और लोकेश बाजपेयी हैं, जो ग्राहकों से संपर्क साधने और लड़कियों को होटल तक पहुंचाने का काम करते थे।
इस मामले पर एसीपी छावनी आकांक्षा पांडे ने बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर यह सफल कार्रवाई की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट



















