Advertisement

सेन्ट्रल जी एस टी कार्यालय गए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को गेट पर रोका,

दो मामलो को लेकर सेन्ट्रल जी एस टी कार्यालय गए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को गेट पर रोका, बहस के उपरांत पीड़ितों सहित पांच पदाधिकारियों को मिलने की स्वीकृति के उपरांत सी जी एस टी रोशन लाल से मिले
वार्ता मे सेन्ट्रल जी एस टी कमिश्नर ने कानपुर के एक गार्ड को सेन्ट्रल जी एस टी विभाग, दिल्ली से 3 करोड़ रु से आधिक धनराशि की पेनाल्टी की नोटिस के मामले मे वही पर जवाब भेजनें और विभाग द्वारा एक प्लाई के दरवाजे की डिटेन की गई गाडी मे कल पी वी करवाने व आगे की विधिक कार्यवाही का आदेश किया.

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह के नेतृत्व मे एक व्यापारी व एक गार्ड के दो मामलो को लेकर सेन्ट्रल जी एस टी कार्यालय, सर्वोदय नगर मे गए व्यापार मंडल के लगभग 60 से 70 पदाधिकारियों को रोका और कहा कि इतने लोग अंदर नहीं जाएंगे|पदाधिकारियों व सेन्ट्रल जी एस टी के अधिकारियो से बहस होने व वही पर बैठ कर धरना देने की बात कहने पर पीड़ितों सहित पांच पदाधिकारियों को सेन्ट्रल जी एस टी कमिशनर रोशन लाल से मिलने की स्वीकृति दी गई, इसके उपरांत सी जी एस टी कमिश्नर रोशन लाल से मिले।
सी जी एस टी कमिशनर से हुई वार्ता मे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कानपुर मे एक छोटी सी नौकरी कर रहे गार्ड जो कभी दिल्ली नहीं गया उसे 3 करोड़ से आधिक की नोटिस आ रही है उसे न्याय मिलना चाहिए।
आगे कहा कि एक प्लाई के दरवाजे की गाडी को पांच दिन पहले डिटेन करके लाया गया जिसमे अभी तक कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुई है जिसमे विधिक कार्यवाही के तहत भौतिक सत्यापन व जांच करके छोड़ी जाय।
यह भी कहा कि आपके साथ आपके विभाग की एक बैठक कुछ समय के अंतराल मे होती रहे तो व्यापारियों उद्यमियों की समस्याये आपके समक्ष आती रहे जिससे उनका निवारण हो सके।
वार्ता मे संगठन के जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि किसी भी व्यापारी उद्यमी के साथ कोई समस्या आने पर उसकी सुनवाई विभाग मे हो इसकी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे किसी व्यापारी उद्यमी का उत्पीड़न न हो।
सेन्ट्रल जी एस टी कमिश्नर रोशनलाल ने कानपुर के एक गार्ड को सेन्ट्रल जी एस टी विभाग, दिल्ली से 3 करोड़ रु से आधिक धनराशि की पेनाल्टी की नोटिस के मामले मे वही दिल्ली मे जवाब भेजनें की बात कही और सेन्ट्रल जी एस टी विभाग द्वारा 21 अगस्त को एक प्लाई के दरवाजे की डिटेन की गई गाडी मे बरसात होने की वजह से कल पी वी करवाने व आगे की विधिक कार्यवाही का आदेश किया।
सेन्ट्रल जी एस टी विभाग जाने वालों पदाधिकारियों मे प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश केसरवानी, जिला महामंत्री महेश सोनी व राजकुमार भगतानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा, शशांक दीक्षित, अब्दुल वहीद, सुरेश सिंघवानी,अरविन्द गुप्ता,राकेश शर्मा,अतहरुद्दीन, कुंदन शर्मा,अनुज त्रिपाठी, शिवप्रताप परिहार, राजेंद्र मिश्र,मनोज तुलसानी, हिमांशु गुप्ता आदि थे।

देवेश तिवारी की खास रिपोर्ट…..

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh