स्थानीय होटल सेलिब्रेशन, निकट गुमटी गुरुद्वारा, कानपुर में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर मेट्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम फ्यूजन फियेस्टा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना एवं मनमोहक नृत्य द्वारा किया गया, यह प्रस्तुतियां अदिति मिश्रा, अनन्या द्विवेदी, माधव अग्रवाल एवं शायना भाटिया द्वारा दी गयी।
तदोपरांत अंताक्षरी एवं हाउसी का अयोजन किया गया, जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम की रचना अगस्त माह के विभिन्न त्योहारों एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस को समायोजित करते हुए, एक मिश्रित समारोह के रूप में की गई। जिसका सफल संचालन क्लब की महिला मंडली अध्यक्षा तरुणा सरदाना, मीनाक्षी भाटिया, दीप्ति गुप्ता, कीर्ति श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव एवं श्वेता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन सुधीर गुप्ता रहे, जिनके द्वारा विजयी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
प्रमुख रूप से क्लब सचिव रोटेरियन अजय कुमार गुप्ता, बालकृष्ण लाहोटी, धनराज अरोड़ा, किशोर कुमार गुप्ता (राजेश), मदन लाल अग्रवाल, नरेन्द्र सहगल, प्रेमचन्द्र शुक्ला, सुरेश चन्द्र गुप्ता एवं विजय पुरवार इत्यादि उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की खास रिपोर्ट…..


















