Advertisement

नाना राव घाट में सामवेदीय उपाकर्म संपन्न

श्री शक्ति योगाश्रम नाना राव घाट मैस्कर घाट कैंट में वेद मूर्ति आचार्य श्री बलवंत भाऊ पटवर्धन जी के आचार्यत्व में सामवेदीय उपाकर्म संपन्न हुआ सामवेद के सस्वर गायन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में उपाकर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आचार्य बलवंत भाऊ पटवर्धनजी ने प्रायश्चित संकल्प करवाया उसके पश्चात गंगा तट पर अनेकानेक शिष्यों के साथ 10 विधि स्नान प्रारंभ हुआ देवतर्पण, ऋषितर्पण, पितृतर्पण करके सूर्यार्घ देकर मध्यान्हसंध्या सूर्योपस्थान के पश्चात गणपति कलश एवं शालिग्राम जी की अर्चना के साथ अरुंधति एवं सप्त ऋषि पूजा करके वर्ष पर्यंत धारण करने वाले यज्ञोपवीत की ग्रंथि पूजा के साथ देवताओं का यज्ञोपवीत में आवाहन करके अपने पितरों एवं गुरुजनों को यज्ञोपवीत दान करने के पश्चात समस्त उपस्थित शिष्य जनों को यज्ञोपवीत धारण करवा कर आचार्य पटवर्धन जी ने सामवेदीय उपाकर्म संपन्न कराया
आचार्य रामू मिश्रा जी के पावन सानिध्य में सामवेदीय शाखा से संबंधित अनेकानेक गणमान्य व्यक्तियों में डॉ0 हेमंत मोहन जी आचार्य प्रमोद तिवारी ,आचार्य राम जी त्रिपाठी, आचार्य कुलम के आचार्य उमेश कुमार तिवारी, शिवा दीक्षित ,संतोष अवस्थी सहित सैकड़ो की संख्या में शिष्य जन उपस्थित रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh