कानपुर। आदर्श महादेव रतनलाल नगर में समाजसेवी विनोद खोटे अम्बेडकर के निजीनिवास पर निर्धन निर्बल शोषित उपेक्षित वंचित समाज कि ज्वलत समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर रामगोपाल उत्तम ने कि और संचालन विनोद खोटे ने किया मनोज वाल्मीकि ने बताया कि आजादी की लड़ाई में मंगल पाण्डे का तो नाम सभी लेते है पर मंगल पाण्डे के गुरु मातादीन वाल्मीकि के विषय में कोई बात नही करता है क्योंकि मंगल पाण्डे अंग्रेजो की सेना के सिपाही थे एक बार मंगल पाण्डे माता दीन से छू जाते है तब मंगल पाण्डे मातादीन से कहते है कि तुमने मेरा धर्म नास्ट कर दिया तब मातादीन वाल्मीकि जी ने पाण्डे को ज्ञान दिया कि तुम हम से क्या घृणा करते हो जिन अंग्रेजो कि तुम गुलामी करते हो वहा अंग्रेज तुमसे सुअर और भैस कि चर्बी तुम लोगो के मुंह से छिलवाते है तब जाकर गोली चलती है तब यहां सुनकर मंगल पाण्डे की आंखे खुलती है तब जाकर मंगल पाण्डे उसका विरोध करते है जैसे ही अंग्रेजो को पता चलता है कि मातादीन ने मंगल पाण्डे को सुअर भैस कि चर्बी की जानकारी दी है तो सबसे पहले मातादीन वाल्मीकि को फासी की सजा दी अंग्रेजो ने कहा कि अगर मातादीन वाल्मीकि मंगल पाण्डे को सुअर और भैस कि चर्बी जानकारी न देते तो कभी भी मंगल पाण्डे को जानकारी न होती है इस कारण से मातादीन वाल्मीकि पाण्डे के गुरु हुए राम प्रकाश भारती ने बताया कि जैसे देश की आजादी में हर व्यक्तियों का योगदान रहा है वैसे ही कानपुर से बिठूर के रहने वाले गंगूबाबा वाल्मीकि का भी बहुत बड़ा योगदान रहा गंगूबाबा ने हजारों अंग्रेजो को गंगा में डूबाकर मार डाला था जब अन्य अंग्रेजो को इसकी जानकारी हुई तब मुखीबर के द्वारा गंगूबाबा को पकड़ा कई दिन भूखा प्यासा रखा और घोड़े के पीछे बांधकर उनको कई किलोमीटर खींचा उसके बाद उनको भी एक पेड़ से फांसी से लटका दिया लेकिन कुछ लोगो की चतुराई से उनका नाम आजादी की लड़ाई मे पीछा रखा गया है सुनील राजदान ने जानकारी दी कि हम लोग तो हर समाज के आन्दोलन में शामिल हो जाते है लेकिन जब हमारे वाल्मीकि समाज पर अत्याचार होता है तो हमारा दूसरा दलित समाज हमारे साथ नही खड़ा होता है हाथरस मनीषा वाल्मीकि से लेकर कानपुर के बिट्टू वाल्मीकि हत्या काण्ड की अनेक जानकारी दी और हर एक पार्टी आदर समाज के अत्याचार हत्या जैसी घटनाओं पर जाती है पर वाल्मीकि समाज की किसी घटनाओं में किसी पार्टी का नेता शामिल नही होता है अनिकेत वाल्मीकि ने जानकारी दी की आउट सोर्सिंग के अन्तर्गत सफाई कर्मचारियों के परिवार का पालन पोषण नही हो पा रहा है पूर्व कि सरकार हो व वर्तमान की सरकार हो कही न कही वाल्मीकि समाज को गुलाम बनाने की जैसे तैयारी कर ली हो ट्रेड यूनियन व हमारे समाज के बुद्धजीवी लोगों को इस पर एक जुट होकर आवाज उठाती चाहिए अनिकेत कहा हमने आवाज उठाना शुरू कर दिया क्या आप हमारे साथ है प्रदीप वाल्मीकि ने बताया कि हम सबको एक जुट होकर आवाज उठाती चाहिए तभी हम लोग कुछ कर पाएंगे समाज कल्याण से लेकर नगर आयुक्त तक का घिराव करना पड़ेगा लखनऊ के प्रेस क्लब से आउट शोसिंग व अन्य घटनाओं की आवाज भी उठानी पड़ेगी तब सरकार व विपक्ष हमारी समस्यो को समझेंगे बउआ वाल्मीकि ने बताया कि सरकार ने अगर निगम बना दिया है तो कम्पनी जे टी एन क्या काम है कही न कही सफाई कर्मचारियों के साथ छलावा किया जा रहा है इस बात को हम सब लोगो को समझना होगा हमारे देश के द्वारा दिया गया नाम से सभी स्वच्छकर समाज जैसे हेला डूमर नागाड़ची लालबेगी धानुक कठेरिया बसोड़ वाल्मीकि आदि समाज को एक सूत्र में शामिल होना होगा।
इस बैठक में पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि भोला हजारियां, कमलेश ताराचंद, वीरेन्द्र वाल्मीकि , नीरज कुमार , आदित्य अहरिवार दीपू यादव , मनोज भटनागर वाल्मीकि, फूल चन्द्र खोटे , संतोष, अरविंद भारती ईश्वरचन्द, अनिल कुमार श्रीलाल खोटे , संदीप वर्मा, प्रमोद कुमार, शिव कुमार वाल्मीकि, राहुल दिवाकर, आदि लोग उपस्थित रहे।
आदर्श महादेव रतनलाल नगर में समाजसेवी विनोद खोटे अम्बेडकर के निजीनिवास पर निर्धन निर्बल शोषित उपेक्षित वंचित समाज कि ज्वलत समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजन किया गया


















