Advertisement

सक्षम ने दिव्यांगों को राशन किट व इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर किया प्रदान

कानपुर। रविवार को सक्षम संगठन को आर्डीनेन्स फैक्ट्री के वित्तीय सहयोग से 46 दिव्यांगजनो को राशन किट व दो दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम के ब्रांड एम्बेसडर युग कवि सूरदास , अष्टावक्र व भारत माता की प्रतिमा पर कल्यानपुर विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार, सी ए श्रीमती नीतू सिंह , प्रान्त संघचालक भवानी भीख तिवारी, वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपेयी, विभाग प्रचारक बैरिस्टर व वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर उमेश पालीवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर प्रान्त संघचालक भवनीभीख ने कहा कि इन सभी में बहुत प्रतिभा है, हमें इन्हें अवसर प्रदान करना चाहिए, जिससे ये स्वावलम्बी बने और अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करें। विभाग प्रचारक बैरिस्टर ने कहा कि हमें हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए कि समाज में दिव्यंगता कम हो, जिसके लिए हमें सदैव सतर्कता बरतनी चाहिए, साथ ही हमें ऐसे लोगों का मार्गदर्शन कर समाज की मुख्य धारा में लाना चाहिए।
सी ए श्रीमती नीतू सिंह ने कहा कि दिव्यंगता कोई अभिशाप नही है यह एक अवसर है कि हम इनकी सेवा कर ईश्वर को प्राप्त कर सकते है, इनका सामाजिक जीवन उन्नत करना ही हम सबका उद्देश्य है। वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सब मिलकर इन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बी व सामाजिक विकास कर इन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनना चाहिए। समाजसेवी डॉक्टर उमेश पालीवाल ने कहा कि दिव्यागबन्धुओं को समाज की मुख्य धारा में लाना हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है जिसे हम सबको करना चाहिए, इनकी शिक्षा व स्वावलम्बन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि यह हम सभी का सामाजिक सरोकार है कि सक्षम जैसे संगठन के माध्यम से हम सभी को सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है, सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से हमें इन्हें प्रचार प्रसार कर लाभ दिलाना चाहिए साथ ही आर्डीनेन्स फैक्ट्री की तरह अन्य माध्यम से भी दिव्यागबन्धुओं को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव दीपक त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्षम संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डा प्रशान्त मिश्रा, प्रान्त अध्यक्ष देवनारयण सोनी प्रान्त सचिव डा सुरेन्द्र विक्रम गोरवानी, प्रान्त कोषाध्यक्ष शान्ति भूषण सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह कटियार, प्रान्त सह सचिव मनमोहन मिश्रा, प्रान्त के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष बाजपेई, योगेश बाजपेयी, जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, जिला सह सचिव जितेंद्र त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी व कुशवाहा, अभिषेक वर्मा, अशीष शुक्ल, नमन शुक्ल, प्रत्यक्ष श्रीवास्तव, राम लखन, रीता गौड़, सोनू इत्यादि लोग रहे।

के.के साहू की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh