Advertisement

नशा मुक्त भारत के लिए श्री ज्योति बाबा गांधी पीस इंटरनेशनल अवॉर्ड-25 से सम्मानित

ज्योति बाबा ने गांधी पीस इंटरनेशनल अवॉर्ड-25 नशा मुक्ति सेनानियों को किया समर्पित

श्री ज्योति बाबा को मिले गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड-25 पर देश को गर्व

कानपुर/दिल्ली। महात्मा गांधी नशा मुक्ति के प्रति बहुत स्पष्ट और दृढ़ राय रखते थे उनका मानना था कि नशा आत्मा और शरीर दोनों का नाश करती है उन्होंने चंपारण सत्याग्रह के दौरान नशाबंदी की मुहिम चलाई थी गांधी जी के अनुसार नशा एक ऐसी बुराई है जो व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देती है और समाज के लिए हानिकारक है उपरोक्त बात एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने एबीएम संस्था द्वारा राजा राममोहन राय हॉल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में पिछले 35 वर्षों से सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के द्वारा नशा मुक्ति के क्षेत्र विशिष्ट कार्यों की रोशनी में मिले गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड-25 प्राप्त करने के बाद उपस्थित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के दिग्गज समाजसेवियों के सम्मुख कही। इस कार्यक्रम में श्री श्री ज्योति बाबा को स्पेशल गेस्ट का भी सम्मान स्पेशल टॉर्च के साथ दिया गया,इसके साथ ही बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड भी प्रदान किया गया। नशा मुक्ति युवा भारत अभियान के लिए श्री ज्योति बाबा को मिले गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड को देश के सभी नशा मुक्ति सेनानियों को समर्पित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बॉलीवुड एक्टर सुमित मलहान,आचार्य सी ए शंकर अंदलानी और श्री कृष्ण कुमार शास्त्री, निरमा सिंह इत्यादि थी। अंत में ज्योति बाबा ने आमंत्रित देश की सभी संस्था प्रमुखों को नशा मुक्ति युवा भारत का संकल्प कराया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh