Advertisement

डीपीएस में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

कानपुर,दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में 15 अक्टूबर 2025 को इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट जोन तीन बालक वर्ग का आयोजन होने जा रहा है इस टूर्नामेंट में विभिन्न डीपीएस स्कूलों की लगभग 24 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन लीग और नॉकआउट प्रारूप में किया जाएगा,जिसमें दो मैदानों पर मैच खेले जाएंगे,जिनमें फ्लड लाइट्स की व्यवस्था भी होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्तारुल अमीन,चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सुपरहाउस ग्रुप,शाहिना अमीन डायरेक्टर दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ऋचा प्रकाश और जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह उपस्थित रहेंगे। मैचों का संचालन जिला फुटबॉल संघ के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। डॉ. ऋचा प्रकाश ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना,नेतृत्व और समग्र विकास को बढ़ावा देना है व खेल और गतिविधियाँ वे मंच हैं जहाँ छात्र बहुत कुछ सीखते हैं बातचीत करते हैं,संस्कृतियों को साझा करते हैं और नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं। विद्यालय के छात्रों की आयोजन समिति के सदस्य भी टूर्नामेंट के आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं यह चौथी बार है जब डीपीएस कल्याणपुर इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है,जो विद्यालय की खेलों और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। खेलों में दुनिया को बदलने की शक्ति है। यह लोगों को एकजुट करने,प्रेरित करने और सशक्त बनाने की शक्ति रखता है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh