Advertisement

सीआरपी के तहत मरीजों की जान बचाई जा सकती है

आज इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में लाल बंगला के डे नर्सिंग होम, केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस जन जागरूकता अभियान में आम जनता को सीपीआर की जानकारी दी गई‌। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सिखाया गया कि आपातकालीन स्थिति में सीपीआर का सही तरीके से उपयोग कैसे करे। इसमें मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य करण महाना ने शिरकत किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 17 नवंबर 2025 तक आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है, डा राहुल डे ने अब तक 600 कैम्प लगाकर जागरूक करने का कार्य किया है, जिससे हजारों लोगों की जान बचाई जा चुकी है। तीन मिनट के अन्दर मुंह से सांस देकर जान बचाई जा सकती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राहुल डे ने किया। इसमें मुख्य रूप से राकेश तिवारी, प्रखर श्रीवास्तव, भवानी शंकर राय, सोनू बाबा,विजय तिवारी, बलवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh