दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 को प्रांजुल अग्निहोत्री निवासी बिठूर के जीजा का मोबाइल फोन रावतपुर क्रॉसिंग के आसपास कहीं गिर जाने की सूचना चौकी सर्वोदय नगर पुलिस टीम को प्राप्त हुई। मोबाइल ऑन स्थिति में था। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सर्वोदय नगर ने अपनी पुलिस टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन डिवाइस ट्रैकिंग साइट्स की सहायता से लगातार प्रयास किए। पुलिस टीम की सूझबूझ एवं तकनीकी दक्षता के चलते मात्र कुछ ही घंटे के भीतर मोबाइल बरामद कर लिया गया। बरामद मोबाइल का सत्यापन उपरांत उसे प्रांजुल अग्निहोत्री के परिवार को सकुशल सुपुर्द किया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई, तत्परता और जनसेवा भावना की क्षेत्रवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की ज


















