Advertisement

5 वार्डों के लोगों को सीवर भराव से जल्द मिलेगी राहत

कानपुर।गोबिन्द नगर क्षेत्र सहित आसपास (वार्ड-2,7,16,48 व 93)के लाखों लोगों को पिछले कई वर्षों से सीवर समस्या से जूझना पड़ रहा है।अब उन्हे इस समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है।शुक्रवार को महापौर व विधायक ने नई सीवर लाइन डालने के लिए पूजन कर शिलान्यास किया
शुक्रवार को दोपहर चावला मार्केट चौराहे पर थाने वाली रोड पर लगभग तीन करोड़ रुपए से होने वाले सीवर व सडक निर्माण के कार्य का शिलान्यास विधायक महेश त्रिवेदी व पार्षद दल नेता नवीन पंडित व क्षेत्र के हजारों व्यापारियों व जनता की उपस्थिति में प्रमुख आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि शहर की प्रमुख समस्याओं मे से सीवर प्रमुख है इस पर हम विशेष ध्यान दे रहे है।गोबिन्द नगर व आसपास की लाखों जनता को इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी।उन्होंने कहा कि सीवर समस्या का हल हमारी प्राथमिकता में है।केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासोन्मुखी सोच के कारण किदवई नगर विधानसभा में तमाम विकास के कार्य हुए हैं और कई पर काम चल रहा है।विधानसभा में विकास का यह पहिया एक भी छोटी से छोटी समस्या रहने तक अनवरत चलता रहेगा।छठ पूजा के बाद नई सीवर लाइन का काम चालू होगा।भाजपा पार्षद दल नेता सदन नगर निगम नवीन पंडित ने कहा कि एक करोड से सीवर लाइन तथा एक करोड से गोबिन्द नगर के दोनों वार्डों उत्तर व दक्षिण में इंटरकनैक्शन होंगे व उसके बाद एक करोड़ से सडक निर्माण होगा।पार्षद नवीन ने कहा कि सीवर लाइन दो मीटर व्यास की व ढाई मीटर गहरी पडेगी।उन्होंने कहा कि इस सीवर लाइन से गोबिन्द नगर सहित आसपास के पाँच वार्डों के लाखों वांशिदो को राहत मिलेंगी।व्यापारियों को कोई समस्या न हो इसलिए प्रयास होगा कि उक्त सीवरलाइन रात मे ही डाली जाए।एक पाइप ढलने के बाद उसे ढककर अगले पाइप के लिए खुदाई होगी जल्द ही सडक भी बन जाए इसलिए सडक निर्माण का भी धन साथ साथ आंवटित करा लिया है।यह सीवरलाइन सनिगवां जाने वाली लाइन मे मिलाई जाएगी।चावला से सीटीआई तक उक्त सीवर लाइन डाली जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद वेलफेयर के चेयरमैन अमित पांडेय, प्रकाश वीर आर्य,मंडल अध्यक्ष दीपू पासवन,राजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मनीष गंगवानी, सतनाम सिंह ,प्रणवीर सिंह चंदेल, राजीव अवस्थी, राजेश, जसपाल आदि के साथ ही नगर निगम, जलकल व जलनिगम के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh