Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि…

दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को कमिश्नरेट कानपुर नगर के रिज़र्व पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन वीर पुलिसकर्मियों को नमन किया गया जिन्होंने राष्ट्र एवं समाज की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन श्री आलोक सिंह एवं पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए तथा उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं बलिदान को नमन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) श्री विनोद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरीश चन्द्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों के प्रति सम्मान एवं संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने उनके बलिदान को सदा अमर रहने का संकल्प दोहराया।
WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh