Advertisement

छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा ब्रम्हवर्त घाट का निरीक्षण

आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत ब्रम्हवर्त गंगा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि घाट किनारों पर लकड़ी एवं रस्सी की बाड़ बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जल पुलिस व स्टीमर की तैनाती, आवागमन की समुचित व्यवस्था, तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

पुलिस उपायुक्त महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सभी व्यवस्थाएँ पूर्व से ही पूर्ण कर ली जाएँ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh