कानपुर। मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में पश्चिमी बाईपास पर छिबरामऊ तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारिता मंत्री की प्रतिमा लगाए जाने के विरोध में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद व व्यापार सभा कानपुर महानगर के अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिड मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी में जिलाधिकारी से मिलकर राज्यपाल महोदया के नाम एक संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ीए समाज सहित वैश्य बनिया के महापुरुषों की प्रतिमा को हटाने का सुनुयोजित षडयंत्र के साथ अपमानजनक कार्यवाही चल रही है अभी दिनांक 27.10.2025 को जनपद सीतापुर के बिसवां में बड़े चौराहे पर बिसवां के गांधी के नाम से सुविख्यात समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष जगन अग्रवाल के परदादा एवं पूर्ण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक पूर्व सांसद स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जगन बाबू जी की प्रतिमा जिला प्रशासन द्वारा हटाई गई और अब दिनांक 29 10 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में पश्चिमी बाईपास पर छिबरामऊ तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारिता मंत्री की प्रतिमा लगाया गया है, जो कि अव्यावहारिक और अमर्यादित घटना है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं राजनीतिक दुर्भावना पूर्ण ईर्ष्यालु भावना से परिपूर्ण है इस गंभीर प्रकरण को देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया अर्थात समाजवादी पार्टी ने भी अपनी सोशल मीडिया के अधिकृत फेसबुक और ट्विटर से उठाया है
देश की आजादी की अगुवाई कर भारत देश को आजादी दिलाने वाले महान व्यक्ति युवा एवं व्यापारी बेस्ट बनिया समाज के महापुरुष महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को हटाने और अपने महापुरुष के इस अपमान पूर्ण कार्यवाही का समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा करती है।
देश के महान सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महात्मा गांधी जी जो कि इस देश और समाज की अनमोल धरोहर और विरासत है इन्हें राजनीतिक विचारधारा के आधार पर विदेश की भावना से उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर जनपद कन्नौज के जिला प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से व्यापारी बस बनिया समाज सहित पूरे देश के महान पुरुष की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारिता मंत्री की प्रतिमा लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम अपने महान महापुरुष की प्रतिमा हटाए जाने पर इस अपमानजनक कार्रवाई का समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा करती है
समाजवादी व्यापार सभा आपसे जोरदार तरीके से मांग करती है कि देश के महान सपूत वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महापुरुष के सम्मान में तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार और जनपद कन्नौज जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पूजनीय महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पुनः अपने नियत स्थान पर साथ सम्मान लगवाई जाए वरना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सहमत लेकर अपने व्यापारी बस बनिया समाज महापुरुष के सम्मान में समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश पूरे प्रदेश में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू व्यापार सभा अध्यक्ष नन्दलाल जयसवाल प्रदेश सचिव के के शुक्ला हरदीप सिंह रखडा मोहम्मद सगीर अहमद आशीष जायसवाल राजेंद्र जैसवाल संदीप तिवारी मोहम्मद रिजवान अरुण पांडे आशीष यादव जफरुल हसन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















