Advertisement

कानपुर का चकेरी नेशनल हाइवे बना प्रतिबंधित मछलियों की तस्करी का अड्डा

“कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने 2 ट्रक प्रतिबंधित थाई-मांगुर मछलियों की खेप पकड़ी”

कानपुर का चकेरी नेशनल हाइवे बना प्रतिबंधित मछलियों की तस्करी का अड्डा

पश्चिम बंगाल से ट्रकों के माध्यम से दिल्ली NCR तक होती है प्रतिबंधित मछलियों की सप्लाई

DCP कानपुर ट्रैफिक BBGTS मूर्ति ने सटीक मुखबिर की सूचना पर की बड़ी कार्यवाही

पश्चिम बंगाल से दिल्ली NCR वाया कानपुर चकेरी नेशनल हाईवे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित थाई-मांगुर मछलियों की सप्लाई की जा रही है जबकि नियमानुसार आदमखोर थाई-मांगुर मछलियों को पालना व क्रय विक्रय आदि पूर्ण रूप से भारत में प्रतिबंधित है लेकिन मोटे मुनाफ़े और सेटिंग गेटिंग के बल पर प्रतिबंधित मछलियों की तस्करी बदस्तूर जारी है।

कानपुर के DCP ट्रैफिक BBGTS मूर्ति को मुखबिर द्वारा सटीक इनपुट मिला था कि पश्चिम बंगाल से 3 ट्रक थाई मांगुर प्रतिबंधित मछलियों की खेप कानपुर के चकेरी नेशनल हाइवे से होकर दिल्ली NCR तस्करी की जा रही है मुखबिर से प्राप्त इनपुट के आधार पर DCP ने ट्रैफिक पुलिस की एक टीम हाइवे पर चेकिंग के लिये लगा दी। हाईवे पर जारी चेकिंग के दौरान 2 ट्रक प्रतिबंधित मछलियों से भरे पकड़ लिये। पकड़ी गई मछलियों की शिनाख्त मत्स्य विभाग से कराते हुये पुष्टि हुई कि यह मछलियां थाई मांगुर हैं जिनका उत्पादन एवं क्रय-विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रकों सहित हिरासत में लिये गये ट्रक ड्राइवरों को चकेरी पुलिस के हवाले अग्रिम कार्यवाही के लिये सुपुर्द कर दिया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh