अल्पसंख्यक सभा 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सभा के अबरार आलम खाॅ ने कहा मेहनत और लगन के साथ पार्टी को मजबूत करो 2022 में अल्पसंख्यक सभा के योगदान से ही प्रसपा लड़ाई में दिखेगी। उत्तर प्रदेश के अंदर महंगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश की सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है महिलाओं के साथ अत्याचार सरेआम हो रहा है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए चुनाव जिसमें पंचायत अध्यक्ष के चुनाव और ब्लाक प्रमुख की चुनाव में जिस तरह से भाजपा के लोगों ने लोकतंत्र की हत्या की है। महिलाओं के साथ उसकी साड़ी खींचकर अभद्रता की है और पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से भाजपा के लोगों का साथ दिया है जिससे लोकतंत्र का मजाक बन गया है। अल्पसंख्यक सभा पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज को जागृत करने का काम करेगी और भाजपा की अंधी बहरी सरकार जिसने सत्ता का दुरुपयोग करके झूठी लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की है। उसको उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव के सत्ता में भागीदारी होने की स्थिति में आम जनमानस को जिसमें मुख्य रुप से नौजवानों को जो कि बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार देने का पूरा कर किया जाएगा महिलाओं को उत्पीड़न से मुक्त किया जाएगा वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन दी जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था कराई जाएगी। गांव और कस्बों में रहने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा का संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। हर घर में बेरोजगार लोगों को एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अल्पसंख्यक सभा के सभी पदाधिकारियों से आह्वान करते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें ताकि जनता को महंगाई और उत्पीड़न से बचाया जा सके।
भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख प्रमुख चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की है


















