अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई , बेलगाम होते डीजल और पेट्रोल के दाम से त्रस्त आम जनता की आवाज उठाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ मध्य जोन कानपुर नगर ग्रामीण एव कानपुर उत्तर एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा खड़खडे एवं घोड़ा गाड़ी की यात्रा आहूत करके विरोध जताने एवं जन जन तक इस सन्देश को पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया गया। विरोध यात्रा डिप्टी का पड़ाव से शुरू होकर नगर के प्रमुख स्थानों में गुजरते हुए कानपुर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा की आज महंगाई जिस तरह से बढ़ रही है मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार कैसे इसको वश में किया जाए नियंत्रण नहीं कर पा रही है हर चीज हर वस्तु घरेलू वस्तु दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु सबकुछ पूरे तरीके से बेलगाम मूल्य पर पहुंच चुकी है कांग्रेस नेतृत्व इस पीड़ा को समझती है और संकल्पित है कि जब तक सरकार अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रोजेक्ट नहीं होगी और एक आम भारतीय परिवार को राहत नहीं देगी तब तक सड़क संसद सोशल मीडिया आम आदमी के बीच अपनी लड़ाई और संघर्ष जारी रखेंगे। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि मोदी कभी घरेलू गैस सिलेंडर की जगह नाले से गैस बनाने के लिये कहते हैं। तो कभी पढ़े लिखे और मेहनत से डिग्री हासिल करने वाले भारतीय युवाओं को सड़क पर पकौड़े बेचने को कहते हैं और अब शायद उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बेलगाम बढ़ती कीमतों की तरफ से अपनी आंखें इसलिए मूंद ली है कि शायद आमजन वापस बैलगाड़ी और घोड़ा गाड़ी वाले भारत में चला जाए। एक आम भारतीय परिवार का मासिक खर्च पूरी तरीके से एक बजट से चलता है और आज जिस तरह से महंगाई आसमान पर पहुंच गई है। मुख्य रूप से उपस्थित सूनील अग्रवाल, आदित्य चौबे, महेश मेघानी, दिनेश बाजपेई, अरविंद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, रमेश खन्ना, अब्दुल वहीद, दिलीप सिंह, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।
बैलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी यात्रा निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन


















