Advertisement

जादूगर ओ०पी० शर्मा के इंद्रजाल से मंत्रमुग्ध हुए,कानपुर के दर्शक।

*जादूगर ओ. पी. शर्मा के इंद्रजाल से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक कानपुर के लाजपत भवन में, हैरतअंगेज जादुई करिश्मे शुरू ,जादू शो में दिखा दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर डायनासोर*

अमेरिका की विशालतम् “स्टैचू आफ लिबर्टी’ को कर दिया गायब कानपुर। कभी फुर्सत में अपनी नानी दादी से दुनिया के सबसे खतरनाक जानवर डायनासोर के चर्चे सुनने और टी. वी. के जियोग्राफी चैनल में इसे देखने वाले बच्चो के खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,जब जादूगर ओ. पी. शर्मा के जादुई करिश्मों के बीच मंच पर अचानक डायनासोर प्रकट हो गया और चिंघाड़ते हुए दर्शको की तरफ बढ़ने लगा लेकिन दूसरे ही छड़ जादूगर ने उसे काबू में कर लिया। लोगो की समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है, और जब होश आया तो बच्चों की किलकारी और  वाह वाह से पूरा हॉल गूंज उठा । ये मौका था जादूगर ओ. पी. शर्मा के उदघाटन शो का कोविड-19 के दिशा निर्देषों का पालन करते हुए मोती झील स्थित लाजपत भवन में नवीनतम जादुई चमत्कारों के साथ शुरू हुआ, जादूगर ओ. पी. शर्मा का दुनिया का अजूबा मायाजाल उद्घाटन शो की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ( मेयर कानपुर ) ने शहर के गणमान्य लोगो एवं अधिकारियों की मौजूदगी में मशाल जलाकर उद्घाटन किया और जादूगर ओपी शर्मा सीनियर जूनियर के पचास सालों की त्याग तपस्या कला साधना और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक विद मिशन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यह सब जादूगर ओ. पी. शर्मा जैसा एक महान शख्सियत ही कर सकता है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की बहुत कमी है इसलिए इसे जरूर देखे और कलाकार को प्रोत्साहित करे।
जादूगर ओ. पी. शर्मा के उदघाटन शो में जैसे ही जादू का पिटारा खुला सभी दर्शक उनके हैरतअंगेज कर देने वाले कारनामो को देख आश्चर्यचकित होकर ,दांतो तले उंगली दबाने से मजबूर हो गए । सभी दर्शक भी उस समय हैरत में पड़ गए, जब अपने जादू से जादूगर ने जलती मशाल से एक सफेद कबूतर प्रकट किया और उसी कबूतर को उड़ाकर कानपुर वासियो को शांति का संदेश दिया उसके बाद जो जादुई करिश्मो का सिलशिला शुरू हुआ तो किसी को सोचने का मौका नहीं मिला, कि ये सब कैसे हो रहा है

संवाददाता सुमित कुमार।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh