Advertisement

अधिवक्ता सुरक्षा कानून की माँग, डी०एम० को सौंपा, ज्ञापन।

बार काउंसिल के आह्वाहन पर प्रदेश भर के अधिवक्ता एक दिन की हड़ताल पर।

अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग ,डीएम को सौंपा ज्ञापन।प्रदेश सरकार व पुलिस प्रसाशन की लचर कार्यप्रणाली से नाराज दिखे अधिवक्ता।

कानपुर। प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओ के ऊपर कातिलाना हमले व हत्याओं के चलते व इन मामलों में पुलिस प्रशासन का रवैइया बहुत ही लचर रवैये के चलते प्रदेश के अधिवक्ताओ में भारी आक्रोश है । बीते दिनों प्रयागराज में भी हुई एक अधिवक्ता की नृशंस हत्या के बाद बार काउंसिल यूपी के आह्वाहन पर सम्पूर्ण प्रदेश के अधिवक्ता शनिवार को लामबंद होकर एक दिवसीय न्यायिक कार्य से विरत रहे ।
इसी क्रम में कानपुर कचहरी में भी कानपुर बार एसोसिएशन व दि लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सभी अधिवक्ताओ द्वारा एक दिवसीय हड़ताल रख जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । यह जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के महांमत्री राकेश तिवारी का कहना था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है अपराधो पर कोई भी अंकुश नही लग पा रहा है। हत्यारे माफिया खुलेआम घूम करके अपराधो को अंजाम देकर निकल जाते है। प्रदेश में अधिवक्ता समाज पर हो रहे कातिलाना हमलो एवं हत्याओ से भयभीत अब असुरक्षित महसूस करने लगा है।
और न ही उन पर कोई कठोर कार्यवाही की जाती है। सम्पूर्ण अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं अपराधियों पर शिकन्जा कसने के लिये
कानून व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने की मांग करते सीएम को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । इस बावत बार अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव ने कहा कि प्रयागराज उ०प्र०
एवं अन्य जनपदो में पुलिस प्रशासन के संरक्षण में माफियाओ द्वारा सरेआम
अधिवक्ताओ की गोली मार कर हत्या कर दी गयी लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी सकारात्मक कठोर कार्यवाही दोषी व्यक्तियो के खिलाफ न किये जाने के कारण अपराधियो के हौसले दिन प्रतिदिन बुलन्द होते चले जा रहे है। और अधिवक्ताओ की आये दिन हत्याये होने लगी है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक अधिवक्ताओ के लिये न तो कोई सुरक्षात्मक कानून ही बनाया गया और न ही अपराधियो पर कानूनी कार्यवाही की गयी है शनिवार को बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 द्वारा इन्ही मॉगो को लेकर आज सम्पूर्ण प्रदेश में अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की गयी है। इस अवसर पर कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव व महामन्त्री राकेश तिवारी ,उपाध्यक्ष अजय शर्मा, यशु शुक्ल , मयूर सैनी  व दि लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला व महामन्त्री राघवेंद्र सिंह के साथ रविन्द्र शर्मा ,भानुप्रताप द्विवेदी ,श्याम द्विवेदी ,सन्तोष शर्मा सहित सभी पदाधिकारी व सैकङो की संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

वरिष्ठ संवाददाता:- कमल मिश्रा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh