कानपुर एडविल्स प्रा लि में आज मयूर ग्रुप के संस्थापक स्व तपेश्वरी प्रसाद गुप्ता की स्मृति में अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमे पहले दो मिनट का मौन रखा गया तदुपरांत कानपुर एडविल्स प्रा लि के मैंनेजिंग डायरेक्टर मनोज गुप्ता व सुनील गुप्ता द्वारा स्व तपेश्वरी प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालो में अर्पित गुप्ता डायरेक्टर कानपुर पैकेजर ,प्रमोद गुप्ता डायरेक्टर कुशल फूड्स अर्पित गुप्ता ,डायरेक्टर कुशल फूड्स प्रा लि अभिषेक गुप्ता ,मनोज शर्मा महाप्रबन्धक कानपुर एडविल्स मृदुलेन्द्र सिंह, राजीव श्रीवास्तव ,अभिषेक मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,प्रदीप वर्मा, प्रवेश तिवारी ,लखन शुक्ला ,सेफ्टी ऑफिसर मयूर ग्रुप आदि थे। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि बाबू जी के बताये गए मार्ग का अनुशरण करते हुए हम सब मयूर ग्रुप को आगे बढ़ाने के प्रति पूरी ईमानदारी वफादारी व जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















