Advertisement

जलभराव से जनता को मिली राहत

 

कानपुर, बरसात का मौसम आते ही जनता के दिलों में चिंताएं बढ़ने लगती हैं पूरे शहर में थोड़ी सी बारिश होने के बाद त्राहि-त्राहि मच जाती है लेकिन कानपुर शहर के कुछ वार्ड ऐसे हैं यहां पर जनता को बरसात से पहले चिंता नहीं करनी भक्ति यह कोई चमत्कार नहीं है क्षेत्रीय भोलू पार्षद की मेहनत का नतीजा है ! वार्ड 110 में, छोटे मियां का हाता, जम्मू खा का हाता, रहमानी मार्केट ,कागजी मुहाल, कर्नलगंज चिपयाना नीली पोस्ट रोड लाल कुआं तलाक महल, रेडीमेड मार्केट दिलदार खान की मस्जिद आदि इलाकों में बारिश के मौसम में जलभराव हो जाता था जिसको क्षेत्र पार्षद भोलू ने कम समय में जनता को समस्याओं से निजात दिलाया, जनता में खुशी का माहौल है! पार्षद ने बताया कि क्षेत्र का विकास मे सहयोग सीसामऊ विधानसभा विधायक इरफान सोलंकी का भी है आगे भी जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh