Advertisement

नगर निगम के अधिकारियों को बड़े दुकानदारों का नही दिखता है फुटपाथ पर कब्ज़ा

चकेरी जाजमऊ में बेलगाम दुकानदार

कानपुर – जाजमऊ नई चुंगी से लेकर गल्ला गोदाम मोड़ तक दुकानदारो ने नालो के ऊपर कब्ज़ा जमाकर बैठे है। हाल मे अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमे नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारो को चेतावनी भी दिया था। उसके बावजूद दबंग दुकानदारों ने नाले के ऊपर व फुटपाथो पर कब्ज़ा जमा लिया है। आखिर में नगर निगम बड़े दुकानदारों पर मेहरबान क्यो,रात में इन्ही की वजह से लगता है जाम पार्किंग रोड पर ही करा देते हैं दबंग दुकानदार, ना ही नगर निगम का डर है और न ही पुलिस का ऐसे में राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है, ना ही इनको नाईट कर्फ़्यू से मतलब है और न ही दिन ।

कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh