Advertisement

गोहिलियापुर में उत्तरप्रदेश योगा एसोसिएशन द्वारा योगा प्रमोशन वर्कशॉप का आयोजन

उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) गोहिलियापुर में उत्तरप्रदेश योगा एसोसिएशन द्वारा योगा प्रमोशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे योग शिक्षका भावना श्रीवास्तव प्रेसिडेंट कानपुर रीजन, लक्ष्मी,प्रिया ने बच्चों को योगा के तकनीक व सही आसनो से परिचित कराया बच्चों ने बड़ी उत्सुकता व जोश के साथ योगा के गुणों को सीखा कक्षा 7 क़ी अंशु क़ी प्रतिभा को सभी ने सराहा और आगे और राज्य स्तर पर निखारने के लिए भावना जी द्वारा ट्रेनिंग देने क़ी बात कही गयी आगामी 2 अक्टूबर को भौंती में होने वाली योग प्रतियोगिता में भी 10 से 12 वर्ष क़ी आयु वर्ग मे अंशु जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय से वहा प्रतिभाग करने वाली एकलौती छात्रा होंगी बच्ची पहले ही ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है व गोहिलियापुर विद्यालय क़ी योग परी के नाम से मशहूर रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh