Advertisement

वैक्सीनेशन कैंप में पार्षद पुत्र और उसके गुर्गो की गुंडई आयी सामने।

कानपुर__वैक्सीनेशन कैंप में पार्षद पुत्र और उसके गुर्गो की गुंडई आयी सामने।

भारी भीड़ की वजह से मच गई थी अफरा तफरी।

पार्षद अशोक पाल के बेटे अविनाश पाल और उसके साथी शिवम ठाकुर,शुभम ठाकुर ने महिलाओ को जमकर पीटा।

बाबूपुरवा इलाके के बगाही से पार्षद है अशोक पाल।

वैक्सीन लगवाने आयी महिलाओ को आ गयी गंभीर चोटें।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुटी।

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही की है घटना।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh