Advertisement

विश्व वृद्ध दिवस के उपलक्ष में सक्षम के तत्वाधान में बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम

विश्व वृद्ध दिवस के उपलक्ष में सक्षम व विकास दुबे पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड के तत्वाधान में कबीर कृपा गेस्ट हाउस साकेत नगर में क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्मान का कार्यक्रम व नागरिकों के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ शरद बाजपेई ,डॉ आरती लालचंदानी, डॉ देवरथ लालचंदानी डॉ प्रशं।क गोयल डॉ एच एस गुप्ता डॉ लुबाना एवं उनकी टीम ने शिविर में निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई अपने अभिभाषण में डॉ शरद बाजपेई ने नेत्र से जुड़े कई विकारों के विषय में बताया वही डॉ आरती लाल ने कहा कि हम लोगों की जीवनशैली गलत हो रही है इसलिए हम लोग हदय संबंधी बीमारियों से जूझते जा रहे हैं अगर हम इसको दुरुस्त कर लें तो काफी हद तक हम बीमारियों से बच सकते हैं डॉ देवरथ ने का क्लियर इन प्लांट के विषय में बारीकी से समझाया विकास दुबे ने शिविर में आए वृद्धों का सम्मान अंग वस्त्र व माला पहनाकर किया उन्होंने बताया कि बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव हमें पूजावा सही मार्गदर्शन प्रदान करता है भूपेश अवस्थी व आशुतोष बाजपेई ने सभी चिकित्सकों एवं शिविर में आए मरीजों को धन्यवाद प्रेषित किया इस शिविर में सक्षम से अभिषेक मिश्रा प्रशांत मिश्रा सचिन पांडे संजय चौधरी योगेश बाजपेई अम्बुज, अनुराग क्षेत्रीय सभासद संदीप जयसवाल आदि कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh