सोशल रिसर्च फाउंडेशन में साइबर क्राइम से रोज होते अपराध को कम करने के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर चौकी इंचार्ज संजय वन श्री हरि शम्भू सिंह एवं दुर्गेश तिवारी ने जनता को आगाह किया और इससे बचने का तरीका भी बताया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के जरिये अपराधी जागरूकता के अभाव में किस प्रकार लोगो को लगातार ठग रहे है। उन्होंने आगे बताया कि आजकल रजिस्ट्री के कागज़ो के जरिये लोगो की जानकारी हासिल करके भी अपराधी आर्थिक रूप से ठगी का शिकार बना रहे है। इस बैठक में संस्था के सचिव डॉ राजीव मिश्रा, अनाल्जिया फिटनेस सेंटर के डॉ चंद्र प्रकाश सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष दीप्ति मिश्रा, भावना निगम, धीरेन्द्र भदौरिया, एनम, उज्ज्वला, कुलदीप, प्रीति, गणेश मिश्रा, पूनम राठौर, नेहा वर्मा, मंजरी मिश्रा, विनोद पांडेय, अश्मिता, ज्योति और निकिता आदि गणमान्य जनों ने भाग लिया।
सोशल रिसर्च फाउंडेशन में चौकी इंचार्ज संजय वन ने साइबर क्राइम पर की गोष्ठी


















