इन्वायरमेंट इंडिया संस्था के तत्वाधान में पर्यावरण पार्क रतनलाल नगर में आर एस एस डी आर द्वारा देशभर में वन डे वन मिलियन टेस्ट कैंपेन के अंतर्गत लगभग डेढ़ सौ लोगों का डायबिटीज एवं बीपी की जांच की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ डॉ ए के अग्रवाल, डॉ मनीषा अग्रवाल एवं डॉ अशोक पाहुजा भी उपस्थित रहे। डॉ ए के अग्रवाल ने कहा जीवन में निरोगी काया ही सबसे महत्वपूर्ण है और प्रकृति के संपर्क में रहकर ही इसे हम निरंतर जीवन में बनाए रख सकते है। संस्था द्वारा किए जा रहे हैं निस्वार्थ सहायता कार्यों की डॉ एके अग्रवाल एवं डॉ अशोक पाहुजा ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में अपना पूरा सहयोग देने की भी बात कही। डॉ ए के अग्रवाल द्वारा संस्था के प्रमुख सदस्यों द्वारा चिन्हित मरीजों का निशुल्क इलाज करने की भी घोषणा की। डायबिटीज -बीपी जांच संदीप बाजपेई, पवन शुक्ला एवं अर्पित शर्मा ने की। सुनील गुप्ता द्वारा आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में राम जसनानी, प्रवीण जैन ,विनोद बजाज, इंदर भवनानी, संजय कटियार ,मनीष खन्ना, उपेंद्र सिंह, एवं संजय सचान आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
चिकित्सकों का किया गया सम्मान


















