कानपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर कानपुर में आईबीएम विभाग में मिशन शक्ति, एनएसएस, एनसीसी आईबीएम के संयुक्त तत्वाधान में बी बी ए में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के कौशल सिखाने के लिए कक्षा 6 दन ब्लैक बेल्ट डब्लू के एफ ट्रेनर शिहान विजय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट विजय कुमार जी, ए. के. एफ. ‘ए’श्रेणी के जज हैं । आईबीएम की निदेशिका प्रोफेसर अंशु यादव, मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉक्टर रश्मि गोरे तथा अर्पणा कटियार द्वारा छात्रों को आत्मरक्षा के कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी द्वारा विश्वविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के कौशल सिखाने, उनके स्वास्थ्य और पोषण के लिए उन्हें जागरूक करने तथा उन्हें सशक्त करने के लिए मिशन शक्ति , एनएसएस एवं एनसीसी को व्यापक कार्यक्रम चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसके साथ ही के पूर्व एक मोटिवेशनल लेक्चर कमांडिंग ऑफिसर 17 यूपी गर्ल्स बटालियन कानपुर रीजन कर्नल वेंकटेश्वर आर द्वारा दिया गया। आप ने छात्राओं को एनसीसी ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि हम सामान्य से अधिक है इसलिए हमारे कर्तव्य भी अधिक है। उन्होंने अनुशासन, नियमितता तथा कठिन परिश्रम करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। धन्यवाद डॉक्टर चारू खान ने दिया। डॉक्टर वारसी सिंह, डॉक्टर सुधांशु राय तथा डॉ विवेक सचान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कानपुर विश्वविद्यालय में आत्म सुरक्षा शिविर का आयोजन


















