Advertisement

नगर निगम में हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

नगर निगम में सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका ने नगर निगम के सहयोग से स्वदेशी, हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर प्रमिला पाण्डेय, नगर आयुक्त और सांसद सत्यदेव पचौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत महिलाओं को सवलम्बी बनाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष और भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजक ज्योति शुक्ला के द्वारा विगत कई वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ समाज सेवा के अनेकों कार्य किये जा रहे है इस लिये इस आयोजन की जिम्मेदारी भी ज्योति को सौपी गई है कानपुर में आगे भी इस तरह के आयोजन ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में किये जायेंगे इस मौके पर अनिता त्रिपाठी, सुधा अवस्थी, शशिप्रभा सिंह, हीरा अवस्थी, सरदार हरमीत सिंह गुलाटी, जमीर अहमद, नीलोफर आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh