कानपुर, महानगर के विकास व व्यापार में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने के एकमात्र विकल्प की मांग व अन्य मुद्दों के लिए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार से कोपरगंज स्थित माल गोदाम के कार्यालय में विस्तृत वार्ता हुई ,केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया,जी एम ने कहा कि अनवरगंज से मंधना ट्रेक हटाने के लिए तीन विकल्पों पर विचार चल रहा है,जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा ,कोपरगंज माल गोदाम में पीने के पानी 10 पॉइंट ,शौचालय ,ट्रक पार्किंग व सड़क भी बनेगी।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री व कानपुर विकास संकल्प समिति के संयोजक ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष स. गुरुजिन्दर सिंह ,उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद व अनुराग साहू ,युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ,जयंती कनोडिया,सत्यम मिश्रा ,दिनेश शुक्ला आदि सौ व्यापारी मकानपुर महानगर के विकास व व्यापार में बाधा व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने के एकमात्र विकल्प की मांग व अन्य मुद्दों के लिए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार से कोपरगंज स्थित माल गोदाम के कार्यालय में विस्तृत वार्ता हुई और केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।महा प्रबंधक एन सी आर प्रमोद कुमार ने कहा कि अनवरगंज से मंधना ट्रेक हटाने के लिए रेलवे सहित पांच सरकारी विभागों के सर्वे के आधार पर तीन विकल्पों पर विचार चल रहा है और उन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।उन्होंने समस्या सुनने के बाद कोपरगंज माल गोदाम में पीने के पानी 10 पॉइंट ,शौचालय ,ट्रक पार्किंग भी बनेगी और कोपरगंज माल गोदाम में जल्द ही सड़को की मरमत व और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने महा प्रबंधक प्रमोद कुमार से विस्तृत वार्ता में कहा कि कानपुर महानगर के विकास व व्यापार में बाधा ,महानगर की एक ज्वलन्त समस्या व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन से लगने वाले जाम से प्रभावित होते व्यापार लगातर चौपट हो रहा है।कोरोनाकाल मे इस ट्रैक पर कम ट्रेन चलने के बावजूद क्रॉसिंग बन्द होने के कारण क्रॉसिंग पर बार -बार विकराल जाम लग रहा है । पिछले दिनों कल्याणपुर के पास बगिया क्रॉसिंग में बीमार एक बैंक मैनेजर बाबूराम गौड़ की जाम में फसने के दौरान मृत्यु हो गई थी।हम व हमारे व्यापारी साथी पिछले 12 वर्षों से अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर मंधना से पनकी की ओर स्थानांतरित करने के एकमात्र विकल्प की मांग के सबन्ध में किसी न किसी रूप में लगातार आंदोलनरत है ।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा


















