नमामि गंगे विभाग भाजपा कानपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं द्वारा दीपावली के अवसर पर सड़कों पर इधर-उधर श्री गणेश लक्ष्मी पूजन सामग्री को रखने के कारण पूजन समग्री कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई इस अवसर पर प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित बड़े ने कहा कि नमामि गंगे उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलों ने कलेक्शन सेंटर की स्थापना की है जिससे कि श्री गणेश लक्ष्मी को सम्मान विसर्जित किया जा सके कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला संयोजक कृष्ण मोहन शुक्लाकार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष मंजू शुक्ला ने कहा कि 7 तारीख को विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सोनम पांडे ,रामू चंदेल, राखी शुक्ला ,राहुल सिंह, शेली सिंह चौहान, डॉ ज्योति सिंह पटेल, प्रीति रंजन द्विवेदी ,श्री ओम द्विवेदी, संदीप बाजपेई, डॉ इरा त्रिपाठी, आनश साजिद उस्मानी ,अशोक दुबे आदि लोग थे।
श्री गणेश लक्ष्मी पूजन कलेक्शन सेंटर का किया गया शुभारंभ


















