Advertisement

जिलाधिकारी अपडेट 4 नवम्बर 2021 कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी0 द्वारा प्रतिदिन जीका वायरस  से प्रभावित मरीजों के क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।  जिसके क्रम में  आज भवानी नगर (कोयला नगर) क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां किए जा  रहे कार्यो का भौतिक सत्यापन   किया। उन्होंने लोगों से जानकारी प्राप्त की कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर घर सर्वे व दवा का छिड़काव किया गया  इस पर लोगों द्वारा बताया गया कि  सर्वे  टीम द्वारा घरों में सोर्स रिडेक्शन व दवा का छिड़काव   किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा  लोगो से अपील करते हुए  कहा कि सावधानी बरतें , मच्छर दानी का प्रयोग करें ,घर मे साफ पानी एकत्र न होने दे ।   स्वयं जागरूक रहे और अपने आस पास के लोगो को जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान अपर चिकित्सा अधिकारी  डॉ0 आर0 एन सिंह द्वारा बताया गया कि  उक्त 7 टीमें क्षेत्र में सर्विलांस हेतु   लगाई गई है जिनके द्वारा 350  घरों का सर्विलांस किया गया ,  5 टीमों द्वारा  सोर्स रिडेक्शन का कार्य  किया गया जिनके द्वारा 150 घरों में सोर्स रेडिक्शन का  कार्य किया गया तथा 106 घरों के अंदर छिड़काव का कार्य किया गया |  उन्होंने बताया कि सभी लोगों को जीका वायरस के विषय में पूर्ण रूप से जानकारी दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर नेपाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग की संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh