Advertisement

एक एक हिंदू घर से निकलकर वोट करेगा: सांसद रवि किशन

उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इसमें कानपुर की सीसामऊ पर भी वोटिंग होनी है। आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रविकिशन पार्टी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के चुनाव में प्रचार के लिए सीसामऊ पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वाहन जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर हमला बोला।
गोरखपर सांसद रवि किशन ने कहा, ‘सीसामऊ की जनता जो झेल रही है वह बहुत खराब है। अब सारा हिंदू जाग उठा है, एक एक हिंदू घर से निकलकर वोट करेगा। अयोध्या में जो छल के साथ हमारी हार हुई है इसका बदला लेगा।
कार से हैलीपैड की तरफ हुए रवाना
उनका काफिला ब्रह्म नगर चौराहे पर पहुंचा। यहां पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में हम अपमानित हुए है, हमें सीसामऊ में अब अपमानित नहीं होना है, भाजपा जब-जब आई है तब तब रामराज आया है। यहां से उनका काफिला जीटी रोड पहुंचा। जहां रवि किशन चुनावी रथ से उतरकर वापस कार से हैलीपैड की तरफ रवाना हो गए।
बृजेंद्र स्वरूप पार्क में रवि किशन के पहुंचते ही यहां मौजूद भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ रैली में विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक नीलिमा कटियार, जिला अध्यक्ष प्रकाश पाल, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, भाजपा बुंदेलखंड की महामंत्री पुष्पा तिवारी आदि लोग मौजूद हैं।
सांसद रवि ने पत्रकार के सवाल पूछने पर कहा, यहां का माहौल ऐतिहासिक है, एक- एक हिंदू वोट देगा। सीसामऊ में बीजेपी के जीतने के सवाल पर वो बोले यहां कमल खिल रहा है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh