Advertisement

जद नेता ने बाबू पुरवा पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट करने का लगाया आरोप

कानपुर थाना बाबू पुरवा क्षेत्र के रहने वाले जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने घर में तलाशी के नाम पर इंस्पेक्टर बाबू पुरवा देवेंद्र विक्रम सिंह दो अन्य दरोगा चार सिपाहियों के खिलाफ घर मैं घुसकर तस्करी करने का आरोप लगाते हुए पूरे घर की तलाशी ली कोई सामान ना मिलने पर इलाज के लिए रखा पचास हजार रुपए अलमारी से उठा ले गए जद नेता ने मुख्य सचिव व पुलिस आयुक्त प्रार्थना पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार 1 नवंबर 2021 को दिन के 2:00 बजे इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह दो अन्य दरोगा व चार सिपाहियों के साथ हामिद के घर गए और कहा कि नर्सिंग होम संचालक नाजिम ने प्रार्थना पत्र दिया है कि तुम तस्करी का काम करते हो मुझे घर की तलाशी लेनी है पूरे घर की तलाशी लेने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो अलमारी में इलाज के लिए रखा पचास हजार रुपए निकाल ले गए बेटी बहू ने विरोध किया तो गाली गलौज मारपीट की इतना ही नहीं हामिद ने रुपए ले जाने के लिए रोका तो बल का प्रयोग किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh